राजभाषा विभाग, गृह मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा 17 फरवरी 2025 को जयपुर, राजस्थान में आयोजित राजभाषा समारोह में राष्ट्रीय ध्रुवीय एवं समुद्री अनुसंधान केन्द्र (एनसीपीओआर) को वर्ष 2023-24 के लिए राजभाषा के उत्कृष्ट कार्यान्वयन हेतु प्रथम पुरस्कार से सम्मानित किया गया। यह पुरस्कार राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा और केंद्रीय गृह राज्यमंत्री श्री नित्यानंद राय जी द्वारा डॉ. योगेश राय, वैज्ञानिक ई एवं राजभाषा अधिकारी, तथा श्री सौरभ भट्ट, अनुवाद अधिकारी को शील्ड और प्रमाण पत्र प्रदान कर दिया गया। इस समारोह में एनसीपीओआर का 4 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल शामिल हुआ।